रिपोर्ट-विजय यादव
मुसाफिरखाना :अमेठी-क्षेत्र के गंगेरवा गॉव में पुश्तैनी मकान में हिस्सेदारी को लेकर गंगेरवा निवासी मोहनलाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके हिस्से की भूमि उसके सगे भाई अकेले हड़पना चाहते है ।शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया ।
कोतवाली क्षेत्र के गंगेरवा निवासी मोहन लाल ने जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा को पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पुश्तैनी मकान को हीरालाल आदि अकेले ही कब्जा करने की कोशिश कर रहे है ।जिस पर 08 अप्रैल को कुर्की नोटिस भी हो चुकी है ।मोहन लाल का कहना है कि इस मामले में वहः पिछले कई हफ़्तों से तहसील व् थाने का चक्कर लगा रहा ।मौके पर कई बार पहुंची पुलिस ने काम को रूकवाया भी किन्तु हीरालाल आदि अपनी पहुंच के कारण काम को पूरा करवा ले रहे है ।शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने प्रकरण में सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।