सायकिल में टक्कर मार लूट करने वाले निगोहा पुलिस के हत्थे चढ़े

नशे की लत ने बना दिया लुटेरा

रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी

निगोहां लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को साईकिल सवार युवक के साथ हुई 20 हजार की लूट का खुलासा किया है। महंगे शौक और नशे की लत होने के कारण इन आरोपियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। वाहन चेकिंग के दौरान ये दोनो आरोपी पकडे गये, इनकी तलाशी ली गयी तो दो देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ ही लूट का पैसा भी बरामद किया गया है।

ये हुई थी घटना———–

मंगलवार को बेनीगंज की रहने वाली बुद्धनवती बेटे रविशंकर के साथ देना बैंक से पैसे निकालने के लिए गयी थी। बैंक के अंदर एक युवक से उन्होने रकम निकासी की पर्ची भरवायी थी और 20हजार रुपए निकले थे। फिर अपनें बेटे के साथ घर के लिए निकल पड़ी थी। बेनीगंज मार्ग पर हरकुवंर खेडा गांव के पुल के पास बाइक सवार दो युवक आए और इन युवकों ने बेनीगंज के रहने वाले फूलचन्द के घर का रास्ता पूछा था। इस पर पीड़िता ने बताया था कि  उसे भी बेनीगंज जाना है  और वह बाइक में बैठ गयी। बैक का निकला हुआ पैसा बेटे रविशंकर के पास था। रवि जैसे ही डिब्बा खेडा और बेनीगंज गांव के मध्य पहुंचा ही था कि वही बाइक बाइक सवार रवि की मां बुधनवती को गांव किनारे छोड़कर वापस लौटकर आये और रवि की साईकिल में टक्कर मारकर 20 की नगदी लूट ली थी।

ऐसे हुआ खुलासा———

एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि सोमवार शाम हरवंशखेड़ा मोड पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी बची एक बाइक से दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये। जिन्हे रोकने के लिए इशारा किया गया। इन युवको ने बाइक नही रोकी और हड़बड़ाहट में बाइक से गिर गये। फिर इनके नाम और पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ फुफा निवासी ग्राम उदयपुर थाना दूसरे ने अवधेश कुमार उर्फ बाबा निवासी निगोहां बताया। फिर, पुलिस को शक हुआ है इन लोगो का मिलान उस दिन बैंक के सीसीटीवी पुटेज से किया तो आरोपी वही कपड़े पहने हुए थे। फिर इनकी तलाशी ली गयी तो दो देशी तमंचा जिसमें एक 12 बोर और एक 15 बोर के साथ ही जिंदा कारतूत तथा लूट का 12,800 रूपये में बरामद किया। एसओ जगदीश पाण्डेय ने दोनो ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नशे की लत के आदि है और महंगे शौक के कारण लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में प्रयुक्त की गयी बाइक भी बरामद की गयी है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *