रिपोर्ट-अनिमेष मिश्र
गाजीपुर | सैदपुर क्षेत्र के सिधौना स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की नुरूद्दीनपुर शाखा व औड़िहार शाखा में बुधवार से ही सर्वर डाउन होने के कारण बैंक के ग्राहक काफी परेशान नजर आये | ग्राहकों का कहना है कि सर्वर डाउन होने के कारण उनका पूरा दिन बैंक के बाहर बैठकर निकल जा रहा है | गौरतलब है कि इस बाबत जब प्रबन्धक से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला | सर्वर डाउन होने के कारण क्षेत्रीय लोगो में रोष पनप रहा है | बैंक के ग्राहक पैसो के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं |