कटिहार की बेटी अवलीन कौर का राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय खिलाडी के रूप में हुआ चयन

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार : कटिहार की बेटी अवलीन कौर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में चुनी गई है ,केरल में आयोजित 62 वे राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अवलीन ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया है और अब अवलीन का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में उत्तराखंड में आयोजित 15वीं राज्य उत्तराखंड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर ओपन साइट एयर फायरिंग कैटेगरी के अंदर एचडी में ब्लू में गोल्ड मेडल हासिल किया था। अवलीन की इन उपलब्धियों से कटिहार जिले के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।



कटिहार के राज होता के रहने वाले सरदार प्रदीप सिंह और संदीप कौर की छोटी बेटी अवनीत कौर ने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना उनके माता-पिता ने भी नहीं की थी। अवनी ने अपनी उपलब्धियां से ना केवल अपने दादा राष्ट्रीय निशानेबाज रह चुके सरदार कमल सिंह का सम्मान बढ़ाया है बल्कि अपने पिता का भी नाम रोशन किया है।



देहरादून के विंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की 12वीं की छात्रा अवनी अपनी 2 बहनों में छोटी बहन बड़ी बहन जसप्रीत कौर बेंगलुरु में एमबीए कर रही है। अवलीन को बचपन से ही निशानेबाजी और संगीत का शौक था, जिसके कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ ,जैसे ही कटिहार के लोगों को यह पता चली सभी लोग अवलीन के घर पहुंचकर उन्हें बधाइयां देने लगे। साथ ही लोग अमरीन के परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई देने लगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *