कटिहार : कोढ़ा में रजाए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार : कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बिनोदपुर पंचायत के शेख टोला में यादे तज़ुशशरिया व रजाए मुस्तफा कौन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि बिनोद पुर गांव के ही मौलाना मुफ़्ती मोईन चतुर्वेदी चतुर्वेदी ने जलसे में उपस्थित लोगों से आपस में मिल्लत,भाईचारगी के साथ रहने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर कई जानकारियां दी तथा बच्चों को तालीम दिलाने की भी अपील की। वहीँ कॉन्फ्रेंस का आयोजन बिनोद पुर नोजवान कमिटी के सेक्रेट्री अकमल रज़ा,सदर कलाम आजाद खजांची शाबान रज़ा इसराफिल आलम इत्यादि खूबसूरत तरीके से सजाकर जलसा को कामयाब किया।



कोलकाता के मशहूर शायर दिलबर शाही ने अपनी सुनहरी आवाज़ में नबी की नात सुना कर आम लोगों का दिल जीत लिया।और आप को बता दें कि रजाए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस के दौरान शिरकत करने वाले कई राज्य के मौलानाओं (वक्ताओ) ने अपनी बाते रखते हुए लोगो से आपसी सोहार्द ,अमन चैन आदि बनाये रखने की अपील की।उक्त कार्यक्रम में तालीम पर सबसे ज्यादा जोर मौलाना मुफ़्ती शहरियार रज़ा ने दिया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कारी निसार अहमद ने राष्टीय एकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी धर्म के लोगो को एक साथ मिलकर चलना चाहिए, क्योंकि अल्लाह इश्वर सभी एक ही है, लेकिन वे अलग अलग नामो से जाने जाते है।वहीँ मुफ़्ती मोईन चतुर्वेदी ने मुस्लिम धर्म के कुरान ,हिन्दू धर्म के रामायण सहित सभी धर्मो के पुस्तकों का अर्थ बताते हुए कहा कि चारों वेदों में एक ही बात इश्वर की भक्ति ,अल्लाह की बंदगी आदि रहती है। लेकिन 1 लाख 24 हजार नबी में आखरी नबी हजरत मोहमम्द मुस्तुफा साहब के बताये मार्ग पर सभी को चलने की जरुरत है। तभी मुल्क में अमन चैन का माहौल कायम रहेगा। उन्होंने तालीम पर भी जोर देते हुए कहा कि आज इन्सान शिक्षा की कमी के कारण ही गरीबी की मार झेलने को विवश है।



आगे इन्होंने यह भी कहा कि समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर समाज को स्वच्छ बनाने में लोगो को अहम भूमिका देने की जरूरत है।अल्लाह के रसूल की बंदगी और सरियत से ही इन्सान को जन्नत पाने का मार्ग प्राप्त होता है। इसलिए उन्होंने सभी से खुदा की बंदगी नित्य करने की बात कही।मौलाना ज़िकरुल्लाह मक्की ने कहा कि सभी को देने वाला बनने की बात कहते हुए कहा की लेने की इच्छा न रखे। दबे कुचलो को गले लगाने की बात बताते हुए कहा कि धैर्य व सोहार्द का वातावरण बनाये।समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए तालीम की बहुत जरुरत है। सभी को शिक्षित होने से ही समाज में फैली गन्दगी बुराई जड़ से समाप्त हो सकेगी। मुसलमान इस्लामिक कानून पर चलकर समाज और देश के लिए नमूना पेश करे।

कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम का मंच संचालन मौलाना ज़ोहर रज़ा ने की।उक्त कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में मुहम्मद शमीम,मुहम्मद वसीम,मुन्तज़िम रज़ा,तबरेज आलम,मुहम्मद असलम,इश्तियाक आलम,आफताब आलम,यासीन आलम इत्यादि ने दिन रात मेहनत कर उक्त कॉन्फ्रेंस को कामयाब की मंजिल तक पहुंचाया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *