जमुई जिला परिषद अध्यक्षा नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरी

जमुई जिला परिषद अध्यक्षा नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरी

जमुई जिला परिषद अध्यक्षा नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरीJamui District Council President came out in support of the demands of the teachers employed

संजीव चौहान:जमुई जिला की जिला परिषद अध्यक्षा विनीता प्रकाश ने नीतीश सरकार की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए शिक्षकों के समान काम के समान वेतन का समर्थन किया और कहा कि शिक्षक अपना वाजिब हक मांग रहे हैं, वर्तमान सरकार में शिक्षा खराब स्थिति में है सरकार पूरी तरह से फेल हो चूकी है । 17 से प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक हड़ताल पर चले गए स्थिति को सुधारने की बजाय सरकार की उदासीनता के कारण 25 से हाईस्कूल और प्लस टू के भी शिक्षक हड़ताल पर चले गए । बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है
सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उसको इस पर ध्यान देने की फुर्सत नहीं है वह तो हरियाली योजना में लगी है ।
शिक्षकों की मांग समान काम समान वेतन है तो उनकी मांग जायज है जब एक ही विद्यालय में एक समान कार्य करते हैं तो वेतन अलग-अलग क्यों? उनको समान काम का समान वेतन मिलना ही चाहिए ।
हम शिक्षकों के साथ हैं । सरकार पुरी तरह भष्ट्राचार में लिप्त है शिक्षकों की हड़ताल के कारण 72 हजार स्कूल बिहार में बंद पड़ी है ,शिक्षकों की मांगों को मानने की बजाय चार लाख शिक्षकों को बर्खास्त करने की धमकी दे रही है । आप कैसे बर्खास्त करेंगे उनके परिवार कहाँ जाऐंगे?

सरकार एकदम से निकम्मी है । वही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार केवल यह नल जल योजना नहीं है बल्की यह लूट योजना है जो अब जनता समझ चुकी हे आप सर्वे कर लें किसी भी गांव में यह योजना सफल नहीं है सरकार केवल भ्रस्टाचार में लिप्त हे । इस योजना में जमकर लूट हो रही है ।जनता समझ चुकी आगामी चुनाव में जनता सरकार को बता देगी जनता खामोश होकर उस दिन का इंतजार इंतज़ार कर रही हे ,

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *