Rock Well Convent School celebrated the annual festival with great enthusiasm

रॉक वेल कन्वेंट स्कूल ने हर्षोउल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव

रॉक वेल कन्वेंट स्कूल ने हर्षोउल्लास से मनाया वार्षिकोत्सवRock Well Convent School celebrated the annual festival with great enthusiasm

15 फरवरी को रॉयल कन्वेंट स्कूल ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना वार्षिकोत्सव मनाया वसुंधरा टू सी में स्थित रॉकबेल कन्वेंट स्कूल में युग परिवर्तन कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा मेयर गाजियाबाद तथा अतिथि माननीय डॉ आरती तोमर एक्स एमपी लोक सभा रहे।

Rock Well Convent School celebrated the annual festival with great enthusiasm

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया तथा विद्यार्थियों ने अपने प्राचीनतम योग को अपनी नवीनतम कलात्मकता से दर्शाया तत्पश्चात प्री प्राइमरी के बच्चों ने अपनी इंद्रधनुषी छटा से अपनी प्यारी प्यारी मनमोहक अदाओं से दर्शकों के दिल को जीत लिया। इसके बाद शुरू हुआ युग परिवर्तन इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा चारों युगों के दर्शन कराए जिसमें होली, रामायण, महाभारत, गुरु गोविंद सिंह,अंग्रेजों के भारत पर अत्याचार और रानी लक्ष्मीबाई का अंग्रेजों के साथ आंदोलन और साथ ही पुलवामा अटैक जिसको देखकर दर्शक अपनी आंखों को नम होने से नहीं रोक पाए।

वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी को पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनंदिनी शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का विकास होता है और वह अपने समाज के प्रति जागरूक रहते हैं।

विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेंद्र चौधरी ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में विजय होने के लिए बधाई दी तथा पुरस्कार वितरण किए सुरेंद्र चौधरी ने बातचीत में बताया कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों के सुंदर नृत्य की कोरियोग्राफी कोरियो इवेंट कंपनी द्वारा की गई कोरयो इवेंट के शत्रुघ्न ने बताया कि वे नई नई थीम्स पर कोरियोग्राफी कराते हैं उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में।

कोरियोग्राफर हितेश मोहन ने कहा उनका मकसद डांस के प्रति लोगों को सजग करना है और इस क्षेत्र में कुछ नया करना है इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप सिंह, सुमन पाठक, कल्पना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Rock Well Convent School celebrated the annual festival with great enthusiasm

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *