राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : निगोहां की एक नवविवाहिता का आठ माह पूर्व उसका विवाह हुआ था कुछ दिन बाद ही उसके पति ने एक लाख रुपए की मांग की जिसे पूरा करने में उसने असमर्थता व्यक्त की तो पति ने दूसरी शादी करने की धमकी दे डाली और उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया की कुछ दिन पहले उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगायी है।
निगोहां के अंनघेमऊ गंवा के हेमराज ने अपनी बेटी अंजू की शादी 19 जून को रायबरेली के शिवगढ़ रायबेरली बेडारू गांव निवासी अंकुल पुत्र रामकुमार के साथ किया था। जिसमे उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक 50,000 रुपए, मोटरसाइकिल, जेवर व अन्य गृहस्थी का सामान दिया था, शादी के चौथे दिन ही उसके पति ने उसे पीट कर घर से भगा दिया। और फिर कुछ दिन बाद अपनी ससुराल आकर एक लाख रुपए और देने की मांग की।
मांग पूरी न होने पर यह कह कर चला गया की अब मैं दूसरी शादी कर लूँगा। और कुछ दिन बाद उसने दूसरा ब्याह भी रचा डाला। पीड़िता को मामले की भनक लगते ही वह अपने पिता के साथ थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने बताया उसके पिता मजदूरी करके किसी तरह घर चलाते हैं, पिता से इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नही हो पाया जिससे कारण पति ने दूसरा ब्याह रचा लिया है। एस ओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया की मामले की जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।।