राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : शादी के बाद पति कालेज को एक नए मुकाम पर खड़ा करने के साथ समाज सेवा में लगी रीना सिंह ने इलाके में बेटी को अभिशाप समझने वालों की सोच बदल दी यही यही नही निगोहा इलाके में स्वच्छता अभियान के लिए खुद ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगो जागरूक कर रही है।
रीना सिंह बीएस एसआईटीएम कॉलेज की उपाध्यक्ष बनने के बाद नये शिखर को छू रहा है।कॉलेज के साथ-साथ समाज में उनके कुछ कर गुजरने की लगन से उन्होंने कई नए तरीके अपनाए हैं। रीना सिंह ने “पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे शिक्षा अभियान” नामक एक मुहिम चलाई है जो उन लोगों के लिए कार्य कर रही है जो पढ़ना चाहते हैं और उनके पास अभाव है, बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देना, उनको कॉपी किताब और हर जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के साथ ही इसका अभियान चला रही है।रीना सिंह समाज में सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर उस क्षेत्र में काम कर रही हैं जिसकी समाज को जरूरत है।
उनकी अध्यक्षता में बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन के बैनर तले ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ कैंप, आई चेक अप कैंप, कंबल वितरण आदि समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं। साथ ही में उन्होंने कॉलेज के बच्चों की एक नुक्कड़ नाटक मंडली भी तैयार की है, जो समय-समय पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “नॉट ओनली क्लीन गो ग्रीन”, “सेव अर्थ”, “सेव वाटर”, “से नो टू प्लास्टिक”, “स्वच्छता अभियान” जैसे नुक्कड़ नाटक करता रहता है। इन अभियानो से इलाके में अब तस्वीर बदली बदली नजर आ रही है।