आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :
वाराणसी : वाराणसी में कैंटोमेंट स्थित सूर्या होटल में 8मार्च 2019 क़ो ईस्टर्न भूमिका द आइकोनिक वूमेन इन योर लाइफ का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारती मधोक डायरेक्टर सनबीम इंस्टीट्यूशन्स रही । इनके अतिरिक्त ‘गेस्ट आफ हाँनर’ ‘मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल 2018’ मिसेज रोशनी कुशल जयसवाल एवं वर्षा प्रधान उपस्थित रही।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओ क़ो सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से आर्मी मेजर शिवाली ;सुन्दरी पटेल ;माधुरी सिँह ;शाबाना आफताब ;संगीता राय ;डाक्टर उषा यादव; निर्मला देवी ;शारदा सिँह ;डाक्टर शिप्रा धर ;पूजा दीक्षित सहित अन्य सम्मानित महिलाएँ रही।