राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
निगोहां लखनऊ के मंगटइया मे रविवार को किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पांच गांव की टीम के लोगों द्वारा होली फाग गाया गया। इस दौरान किसान नेताओं ने मौजूद लोगों को आने वाली लोकसभा चुनाव में हर किसी से मतदान करने की अपील की। किसानों को अपने वोट डालने का अधिकार को बताया। तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज राजेश रावत ने बताया कि होली मिलन समारोह में होली फाग के साथ किसानों से अपील की गई है कि 6 मई को सुबह सबसे पहले मतदान करने जाए बाकी काम बाद में करे । इस बैठक में जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, जिला सलाहकार कौशल किशोर वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष रामनंद, तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज राजेश रावत, राहुल गुप्ता, मुमताज खान आदि किसान नेता उपस्थित रहे।
निजी संगठनों और समाजिक कार्यकर्ताओ के माध्यम से जागरूक करने की अपील———-
जहां एक ओर एसडीएम मोहनलालगंज सूर्यकान्त त्रिपाठी मतदान केंद्रों में पहुचकर लोगो को मतदान व 8 अप्रैल तक मतदाता बनने के लिए खुद जागरूक कर रहे। वही एसडीएम तहसील क्षेत्र के निजी संगठन और समाजिक कार्यकर्ताओ से भी मिलकर उनके साथ बैठके कर उनसे मतदान और छुटे लोगो को नए मतदाता बनाने के लिए गांव गांव जाकर जागरूक करने की अपील की है।