रिपोर्ट – वागीश कुमार
सुल्तानपुर – करनवल,करौंदी,परशुरामपुर, दशगरपारा में की चुनावी जनसभा, सुल्तानपुर से मेरा पुराना नाता मेनका गांधी जनपद पहुंचकर सर्वप्रथम प्रसिद्ध धर्मस्थली विजेथुआ धाम में टेका मत्था,बजरंग बली का लिया आशीर्वाद, समर्थकों व कार्यकर्ताओं के आकाश भेदी नारों से गूंजा जनपद करौंदीकला कस्बे में अपार जनमानस की भीड़ देख मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह राणा व सेक्टर अध्यक्ष सुनील सिंह की जमकर की सराहना,केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं तथा कार्यकर्ताओं की दिन रात की कड़ी मेहनत पार्टी को एक नए मुकाम पर पहुंचाया मेनका गांधी
भावुक लफ्ज़ में बोले विधायक राजेश गौतम,राजनीति में मेरे पिता स्व0 जयराज गौतम का आना स्व0 संजय गांधी जी की देन
38 लोकसभा सुल्तानपुर की भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर पहली बार जनपद पहुंची केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने जनपद के करौंदीकला मण्डल का तूफानी दौरा किया। श्रीमती गांधी ने जनपद पहुंचकर सर्वप्रथम हनुमान जी की नगरी विजेथुआ धाम में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, जिला मंत्री राजेश सिंह,ब्लाक प्रमुख कादीपुर श्रवण मिश्र,ब्लाक प्रमुख दोस्तपुर प्रातेश सिंह ‘बंटी’ विधायक कादीपुर राजेश गौतम, आनंद दूबे,ब्लाक प्रमुख शिवनारायन वर्मा,विजयशंकर पाण्डेय,विधानसभा प्रभारी विवेक सिंह,शैलेन्द्र सिंह,विक्की वर्मा,संजय सिंह,कमलेश मिश्र,अमरीश मिश्र,आशीष मिश्र, सोनू उपाध्याय,नन्हे गौतम सहित हजारों कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों व समर्थकों का काफिला मौजूद रहा दर्शनोपरांत श्रीमती गांधी करौंदीकला मण्डल के करनवल,करौंदी,परशुरामपुर, दशगरपारा में उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुलतानपुर जनपद मेरे लिए गर्व का विषय,मेरे पति स्व0संजय गांधी की कर्मस्थली है सुल्तानपुर, वे मुझे लेकर इस जिले में आये थे,मैंने आपको बेटा दिया,औऱ वो बेटा दिया जिसके ऊपर से उसके पैदा होने के 100 दिन बाद ही पिता का शाया उठ गया था,आपने उसको अपना समझा और अपना बनाया,उसने विकास किया,काम कर दिखलाया। जो काम पिछले सांसदों ने नही किया था उसे वरुण ने कर दिखलाया,अब मैं आपके बीच आयी हूँ,आप सभी से आग्रह है मुझे भी सेवा करने का अवसर प्रदान करें। गरीबो की मदद मैं हमेशा करती आई हूँ,करती रहूंगी।केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि विकास की समस्त योजनाएं धरातल पर दिखाई पड़ रही हैं,मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ देश की आमजनमानस आज निर्भीक होकर ले रही है। साथ ही उन्होंने गठबन्धन पर चुटकी लेते हुए कहा कि गुंडों,माफियाओं से बचना हो तो भाजपा की सरकार पुनः बनाना होगा।