रिंकू भारद्वाज की रिपोर्ट :
बदायूं : घर से बुलाकर ले गए युवक से पांच लोगों ने सोने की चेन और नगदी लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया और काफी समय तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद लोग माने और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दिन-दहाड़े हत्या की वारदात दोपहर करीब डेढ बजे नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद में हुई। मुहल्ला अकबराबाद निवासी जयप्रकाश पुत्र कालीचरन का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे शैतान सिंह उर्फ कप्तान सिंह पुत्र सुम्मेरी निवासी गांव सुजावली हाल निवासी मुहल्लाजहांगीराबाद, उसके पुत्र ओमकार सिंह (32) को मोटर साईकिल पर बिठाकर अपने घर ले गया। वहां पहले से चार लोग मौजूद थे। पांचों लोग ओमकार से उसका मल्टीमीडिया मोबाइल, गले में पहनी सोने की चेन और 15 हजार रूपये की नगदी छीनने लगे। विरोध करने पर चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और शैतान सिंह ने तमंचे से गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही ओमकार गिर पड़ा और आरोपित नगदी, जेवरात व मोबाइल लेकर फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठाने दिया और बदायूॅ-मेरठ हाइवे के जहांगीराबाद चौराहे पर बल्ली आदि डालकर जाम लगाना शुरू कर दिया। एसडीएम नितीश कुमार, सीओ राघवेन्द्र सिंह राठौर ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भिजवाया।
इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से शैतान सिंह उर्फ कप्तान सिंह, पिंटू परवेज और शैतान सिंह के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित शैतान सिंह के साले को हिरासत में ले लिया है।