भदोही : बिजली, सड़क व किसानों के मुद्दे को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

भदोही : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पहुंच जिलाधिकारी से मुलाकात की। जहां, बेतहाशा विद्युत कटौती को बंद कराने के साथ ही निर्माणाधीन सड़कों पर काम लगवा कर उसे पूरा कराए जाने की मांग की गई। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष सिद्दिकी ने कहा कि शुरुआती गर्मी के साथ विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन फिर भी कटौती को बंद नही किया जा सका।


उन्होने कहा कि इस समय रमजान का महीना चल रहा है। पूर्व की सरकार के समय रमजान के महीने में अतिरिक्त विद्युत की आपूर्ति की जाती थी, ताकि मुस्लिम भाइयों को इबादत में दिक्कत व परेशानियों का सामना न करना पड़े। लेकिन इस सरकार में तो पवित्र रमजान महीने में जबरदस्त विद्युत कटौती की जारी है। ऐसे में रोजेदार न तो ठीक ढंग से सेहरी कर पा रहे और न ही इफ्तार कर पा रहे है। यहां तक कि तरावीह व नमाज अदा करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अपना कर जनता के साथ अन्याय कर रही है। ऐसे में विद्युत की हो रही बेतहाशा कटौती को बंद कर रमजान माह में अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की मांग की गई।


उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा भदोही-मिर्ज़ापुर मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, लेकिन नई सरकार के आने के बाद सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया। इस सड़क को अविलंब पूरा कराया जाए। क्योंकि इसी मार्ग से विंध्याचल धाम जाने के लिए कई जनपदों के लोग होकर गुजरते हैं। रास्ता ठीक न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर उड़ रहे धूल की वजह से लोग टीबी की बीमारी से ग्रसित हो रहे है।


सिद्दिकी ने कहा कि इसी तरह सुरियावा-कलिजरा मार्ग अर्धनिर्मित अवस्था में पड़ा है, उसे भी तत्काल बनवाया जाए। साथ गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को बिचौली से निजात दिलाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी ओमप्रकाश यादव, प्रदीप यादव, नांहक यादव, शोभनाथ यादव, प्रमोद सिंह, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, श्याम धर यादव, रामशिरोमणि बिन्द, ह्रदय नारायण प्रजापति, रीता वर्मा, हरिशंकर यादव, रामयज्ञ पाल, सलाउद्दीन अंसारी, कमला शंकर महतो, डॉ सुर्यमणि यादव, मंजलाल विश्वकर्मा, लाल चन्द पाल, दिनानाथ यादव, विनोद यादव, लक्ष्मीकांत जायसवाल, मुन्ना यादव, डॉ बीएन यादव, कमंडल यादव, बाबा बिंद केश नारायण यादव, गुलाब यादव, तेजपति यादव, देवा जायसवाल सहित सैकड़ों सपाई उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *