वाराणसी : वाहनों की चेकिंग के लिए चलाया गया विशेष अभियान, जांच के दौरान 8 वाहनों को किया गया सीज



सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

वाराणसी : कुशीनगर में गत् दिनों स्कूली वाहन दुर्घटना में हुए 13 मासूम बच्चों की मृत्यु को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने स्कूली वाहनो के फीटनेश, उनके कागजात की जांच सहित कानों में ईयरफोन लगाकर स्कूली बसों को चलाने वाले वाहन चालकों की गहन जांच हेतु शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। यह अभियान जिले के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ चला।



सुबह 6 बजे थानो की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गयी और प्रमुख चौराहा/तिराहा से गुजरने वाले एक-एक स्कूली वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। इस अभियान की प्रमुख विशेषता यह रही कि जिलाधिकारी स्वयं जांच अभियान की मानीटरिंग के लिये सुबह सड़क पर निकल पड़े और उन्होने स्वयं मकबूल आलम रोड से गुजर रहे स्कूली वाहनो का जांच करते हुए 8 वाहनों को सीज किया।



शुक्रवार को स्कूली बसों के जांच हेतु चले इसे बड़े अभियान के तहत नगर क्षेत्र में 702 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 239 पुलिस एवं आरटीओ द्वारा 380 सहित 1321 स्कूली वाहनो के जांच में नगर क्षेत्र में 164 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 47 पुलिस एवं आरटीओ द्वारा 41 सहित 252 वाहनो का चालान, नगर क्षेत्र में एक एवं ग्रामीण क्षेत्र में पांच पुलिस एवं आरटीओ द्वारा 37 सहित 43 वाहनो को सीज किये जाने के साथ ही नगर क्षेत्र में 7000=00 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1500=00 सहित 8500=00 रूपये शमन शुल्क वसूलें गये। इसके अलावा तीन का 151 में चालान किया गया। आरटीओ द्वारा सीज किये गये स्कूली वाहनों में वैन, मैजिक एवं बसें शामिल है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *