नई दिल्ली : फिल्मी दुनिया को चकाचौंध की दुनिया कहा जाता है। यहां जिन्हें आप रुपहले पर्दे पर अपने जलवे बिखेरते हुए देखते हैं, कभी-कभी उनके निजी जिंदगी को लेकर इस तरह की खबरें सामने आती है, जो आपको हैरान कर देती है। ताजा मामला एक मशहूर एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है, जो देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुई है।
जी हां, तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री संगीता बालन को देह व्यापार चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस एक्ट्रेस के देह व्यापार के अड्डे पर जब छापा मारा, तो वहां से चार ऐसी लड़कियां भी गिरफ्तार हुई जो अच्छी सैलरी पर जॉब कर रही थी और उन्हें टीवी और फिल्म में रोल भी मिल चुका है। इस मामले में संगीता के कथित पार्टनर सतीश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो देह व्यापार चलाने में एक एक्ट्रेस की मदद किया करता था।
पुलिस ने बताया कि कुछ फिल्मों और टीवी में काम कर चुकी संगीता पिछले दो साल से देह व्यापार का धंधा कर रही है। सभी को एगमोर चीफ मेट्रोपॉलेटियन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। बात करें संगीता की तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वो लगातार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं ।
