नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का दौर जारी है। लागातार छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है। सोमवार को पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 14 पैसे की कटौती की गई। कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 77 रुपए 96 पैसे पर पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल भी 14 पैसे सस्ता होकर 68 रुपए 97 पैसे पर पहुंच गया है।
बता दें कि रविवार को भी पेट्रोल में 9 पैसे की कटौती की गई थी। हालांकि, रविवार को डीजल सस्ता नहीं हुआ था। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतें 80.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं। इसके बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था। अब कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर 76.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं, जिसके कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती जारी है।
