नई दिल्ली : 2019 के चुनाव में जहाँ पूरा विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के मात देने की रणनीति के तहत काम कर रही है, वहीँ बीजेपी ने भी विपक्षी एकजुटता से निपटने के लिए प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योगगुरु बाबा रामदेव से मुलाक़ात की और उन्हें सरकार के चार साल के कामकाज का हिसाब सौंपा। बता दें कि बीजेपी के एतराफ़ से ‘समर्थन के लिए संपर्क अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत देश के नामी-गिरामी व्यक्तियों को मोदी सरकार के 4 साल के कामकाज से अवगत कराया जा रहा है।
इस दौरान बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में भारत के सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाया है, आज बड़े से बड़े देश का राष्ट्राध्यक्ष मोदी जी का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि संकट के समय पीएम मोदी ने देश को रास्ता दिखाया। अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने 16 हज़ार गांवों तक जनसुविधाओं को पहुंचाया है, आने वाले समय में कई अन्य हज़ार गांवों में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। रामदेव ने कहा कि मैंने भी अपनी मां को धुएं में खाना बनाते हुए देखा है, लेकिन आज सरकार की उज्जवला योजना से करोड़ों परिवारों को फायदा मिल रहा है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
