बलिया : मनेश्वर सिंह के परिजनों से मिल एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी का दिया भरोसा

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : मनेश्वर सिंह हत्याकांड की जांच प्रगति के संदर्भ में बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली मृतक मनेश्वर सिंह के घर पहुंची व उनके परिजनों से बातचीत की और भरोसा दिया कि असली हत्यारे कुछ ही दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने मृतक के बड़े भाई धनजी सिंह सहित अन्य परिजनों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और भरोसा दिया कि बलिया पुलिस आपके साथ है। उन्होंने जांच में परिजनों से सहयोग की अपेक्षा की।



बता दें कि एक सप्ताह पूर्व हत्यारों ने धोखे से मनेश्वर को उन्हीं के बगीचे में बुलाकर गोलियों से भून डाला था। अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात हाथ पैर मार रही है। इसी क्रम में फर्जी तरीके से मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है, जिससे फेक सिम कार्ड बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे-जैसे हत्यारों की गिरफ्तारी में विलंब हो रही है, वैसे-वैसे लोग यह कहने लगे है कि लगता है कि अन्य मामलों की तरह इसमें भी पुलिस का हाथ असली हत्यारों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाएगा।



पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने जोर देकर कहा है कि थोड़ समय लग सकता है, लेकिन हर हाल में हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। मृतक के परिजनों ने भी पुलिस अधीक्षक पर पूरा भरोसा जताया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *