संभल : दहेज़ दानवों ने ले ली महिला की बलि, हत्या के बाद ससुराल वाले फरार, परिवार में पसरा मातम

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

संभल : यूपी के जनपद संभल के कोतवाली सदर क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या कर दी। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ भी मौके पर पहुंच गये। देर रात शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की जा रही थी।



हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव चाचू नागल निवासी हरपाल सिंह सैनी ने बेटी माया की शादी एक वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के शहजादी सराय में की थी। मृतका के भाई रामरतन सैनी ने बताया कि उन्होंने हैसियत के अनुसार शादी में बाइक व दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ महीनों के बाद ससुराली एक लाख रुपये व अन्य सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर कई बार माया के साथ मारपीट भी की गई। माया की हत्या कर देने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कल शाम को माया के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या कर दी और घर छोड़कर भाग गये। सूचना मिलने पर कोतवाल सतीश आर्य के साथ ही सीओ सुदेश कुमार भी मौके पर पहुंच गये। देर रात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी।



बीस दिन पहले माया ने दिया था बेटे को जन्म

कोतवाली क्षेत्र के शहजादी सराय में माया ने बीस दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। ससुराल पक्ष के लोग माया की मौत के बाद घर छोड़कर भाग गये। देर रात मृतका के मायके वाले मौके पर डटे हुए थे। सीओ सुदेश कुमार ने बताया कि महिला की मौत पर उसके मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मृतका के मायके वाले जो तहरीर देंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *