सुलतानपुर : दलित की हत्या के आरोपियों की जमानत खारिज, विद्युत कर्मी पर हमले व आगजनी में आरोपी को राहत नहीं

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुलतानपुर : दलित की हत्या एवं विद्युत कर्मी पर जानलेवा हमले व आगजनी के मामले में आरोपियों की तरफ से एडीजे प्रथम एवं स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी। जिस पर सुनवाई के पश्चात अदालतों ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।



पहला मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के पूरेपलटी का पुरवा-रोहसी बुजुर्ग गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले राजकुमार ने बीते 8 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक गांव के आरोपीगण प्रवीण मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, रामू, व नन्हें एवं शुक्ल का पुरवा निवासी शिवदीन आये और उसके पिता रामदयाल के विषय में पूंछने लगे। आवाज लगाने पर रामदयाल जब आये तो आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया। जिसके चलते आयी चोटों की वजह से दलित रामदयाल की मौत हो गयी। इस मामले में आरोपीगण धर्मेन्द्र मिश्रा व प्रवीण मिश्र की तरफ से स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी। जिस पर सुनवाई के पश्चात स्पेशल जज श्यामजीत यादव ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।



दूसरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले विद्युतकर्मी मो. मुईद ने सात फरवरी 2016 की घटना बताते हुए ज्ञानीपुर निवासी आरोपीगण मेराज, इसराइल, जावेद, जुबेर, अमजद, असलम, नौशाद व यूसुफ के खिलाफ तमंचे सेे फायर कर व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों पर विद्युत कर्मी की मोटर साइकिल भी जला डालने का आरोप हैं।



इसी मामले में आरोपी यूसुफ की तरफ से एडीजे प्रथम की अदालत में जमानत पर सुनवाई चली। इस दौरान बचाव पक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए जमानत स्वीकार करने की मांग की। वहीं अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता जयंत मिश्र ने जमानत पर विरोध जताते हुए आरोपी यूसुफ की वारदात को अंजाम देने में अहम भूमिका बताया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात एडीजे प्रथम रामपाल सिंह ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *