वाराणसी : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जक्खिनी में परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट :

वाराणसी : आराजी लाइन क्षेत्र के जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे लोक समिति व सहयोग संस्था लखनऊ के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक साथ अभियान के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

परामर्श शिविर में आराजी लाइन ब्लाक के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक आशा कार्यकर्ता सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि व गाँव के युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में पुरुषों को परिवार नियोजन पर अपनी भागीदारी निभाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य निरोधक गोलियाँ, कंडोम समेत परिवार नियोजन से सम्बंधित किट इस्तेमाल करनी की जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी0पी0 गुप्ता, तथा अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र बहादुर सिंह, महिला चेतना समिति की संयोजिका नीति, मुहीम संस्था की निदेशिका स्वाती सिंह व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी0पी0 गुप्ता ने कहा कि समाज मे परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के कन्धों पर ही हैं।एक तरफ हम समाज में महिला और पुरुष को समानता का अधिकार देने की बात कर उन्हें बराबर समझते हैं वहीं दूसरी तरफ परिवार नियोजन सेवाएं जिसमें बच्चों मे अन्तर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को ही मजबूर किया जाता है।

महिला चेतना समिति की संयोजिका नीति ने पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र.के आंकडे कहते हैं कि 2016 में पुरुष नसबन्दी केवल 2.75 फीसदी तथा महिला नसबन्दी 97.25 फीसदी है।यह मुद्दा सिर्फ परिवार नियोजन या गर्भ निरोधक के साधनों को इस्तेमाल करने का ही नहीं है, वरन माता के स्वास्थ्य का भी है।परिवार नियोजन की सेवाओं के उपयोग न होने की वजह से अनचाहा गर्भ और अनचाहा गर्भपात के कारण बढ़ती महिलाओं की मृत्यु चिन्ता का विषय है।

आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और उच्च प्रजनन वाला राज्य भी है प्रदेश में गर्भावस्था एवं प्रसव से सम्बंधित जटिलताओं के कारण एक लाख जीवित जन्मों में मातृ मृत्यु दर 258 है।जिसके लिए गुणवत्तापरक परिवार नियोजन सेवाओं का अभाव एक महत्वपूर्ण कारक है।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि युवाओं और महिलाओं से जुडे मुददों पर लोक समिति काम कर रही है, सहयोग संस्था लखनऊ के साथ मिलकर ‘एक साथ अभियान’ के अंतर्गत पिछले एक साल से लोगों को परिवार नियोजन में पुरुषों की बराबर भागीदारी के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत रामबचन ने किया। अध्यक्षता महगाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार संचालन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन मुहीम संस्था की निदेशिका स्वाती सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ0 नेहा गर्ग, गीता देवी, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ0 अरविन्द कुमार, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ अनामिका सिंह, डॉ रीति सिंह ,नन्दलाल मास्टर, अनिता ममता, सोनी, स्वाती सिंह,रामबचन ,रामकिंकर, पंचमुखी,श्यामसुन्दर ,अमित, संदीप ,सूरज ,मधुबाला, बेबी, मैनम समेत अन्य शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *