प्रदेशव्यापी विकास यात्रा में जनता को मिलेगी कई सौगातें : सीएम रमन सिंह

हरदीप छावड़ा की रिपोर्ट :

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 12 मई से दो चरणों में शुरू हो रही प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान 29 हजार 500 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां बताया कि वर्ष 2008 और 2013 की विकास यात्राओं के बाद वर्ष 2018 की विकास यात्रा दो चरणों में क्रमशः 12 मई से 11 जून तक और 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान किसानों के लिए 1700 करोड़ रुपए के धान बोनस और 120 करोड़ रुपए की चना प्रोत्साहन राशि का भी वितरण होगा। इसके अलावा 50 लाख हितग्राहियों को निःशुल्क मोबाइल फोन वितरण के लिए ‘संचार क्रांति योजना’ की भी शुरूआत की जाएगी। लगभग 1200 करोड़ रुपए के स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। श्रम विभाग की योजनाओं के तहत पांच लाख 60 हजार श्रमिकों के लिए 250 करोड़ रुपए की सामग्री की सौगात लेकर गांव-गांव पहुंचेंगे। डॉ. सिंह इस यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 12 लाख रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे।


मुख्यमंत्री विकास यात्रा में लगभग 29 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें लगभग 23 हजार करोड़ रुपए के काम सड़कों और भवनों से संबंधित हैं। विकास यात्रा के दौरान बिजली से संबंधित सुविधाओं के लिए ऊर्जा विभाग के लगभग 2000 करोड रुपए के कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण होगा। भारत नेट परियोजना के तहत 2500 करोड रुपए के कार्य भी शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 1462 करोड़ रूपए की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से 427 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 73 करोड़ 28 लाख रुपए की सामग्री और सहायता राशि, समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत मुख्यमंत्री लगभग 40 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत की सहायता राशि और सामग्री का वितरण हितग्राहियों को करेंगे।


डॉ. सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के 12 लाख किसानों को 1700 करोड़ रुपए के धान बोनस और 120 करोड़ रूपए की चना प्रोत्साहन राशि सहित 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग 700 करोड रुपए का बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 लाख 60 हजार परिवारों को आबादी पट्टों और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शनों का भी वितरण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा पहले चरण में प्रदेश के 62 विधान सभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। प्रथम चरण में 53 आम समाओं, 39 स्थानों पर स्वागत सभाओं और 16 स्थानों पर रोड शो किया जायेगा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *