पीएम ने काशी को काठमांडू को जोडा अब जनकपुर से अयोध्या को जोडने से शुरु होगा नया आध्यात्मिक व मांगलिक अध्याय

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट

 

 

फैजाबाद:अयोध्या शनिवार की सुबह धार्मिक नगरी अयोध्या के लिए बेहद खास रही मौका था जनकपुर से चलकर अयोध्या तक आने वाली विशेष मैत्री बस सेवा का पहली बार धार्मिक नगरी अयोध्या में प्रवेश का .

बताते चलें शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल के जनकपुर धाम से इस विशेष जनकपुर सीतामढ़ी अयोध्या मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था , जिसके बाद यह बस करीब 24 घंटे का वक्त पूरा करने के बाद शनिवार की सुबह 9:00 बजे धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंची ,अयोध्या पहुंचने से पूर्व ही फैजाबाद गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू पुल के करीब 1 रिजार्ट में नेपाल से आए सभी अतिथियों को जलपान कराया गया, जिसके बाद वहां से भव्य शोभायात्रा के रूप में अयोध्या और जनकपुर की परंपरा को परिभाषित करते हुए विशाल झांकी के साथ सभी यात्री रामनगरी अयोध्या के सरयू तट किनारे स्थित राम कथा पार्क परिसर पहुंचे , जहां पर इस विशेष बस सेवा का स्वागत करने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना सहित फैजाबाद ,अंबेडकरनगर के सांसद और जिले के सभी विधायकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे .

 

पीएम मोदी ने काशी से काठमांडू को जोड़ा अब जनकपुर से अयोध्या के जुड़ने से शुरू होगा नया आध्यात्मिक और मांगलिक अध्याय

 

मंच पर पहुंचने के बाद नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल में नेपाल सरकार के तीन मंत्रियों सहित सभी यात्रियों का मुख्यमंत्री ने अंगवस्त्र और नेपाली भाषा में लिखी श्रीरामचरितमानस भेंट कर स्वागत किया , जिसके बाद मंच से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशेष बस सेवा की शुरुआत को अयोध्या और जनकपुर के संबंधों को और मजबूत करने वाला बताया . सीएम योगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो शरीरों और एक आत्मा को जोड़ने का काम किया है , इससे पूर्व भी काठमांडू से काशी को जोड़ा गया था और अब जनकपुर से अयोध्या को जोड़ने का जो प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है इससे निश्चित रुप से दोनों देशों के बीच के रिश्ते और मधुर होंगे और अयोध्या और जनकपुर के मांगलिक रिश्तों को नया जीवन मिलेगा .

 

सीएम ने कहा रामजानकी मार्ग के निर्माण से और सुगम होगा अयोध्या से जनकपुर का सफ़र 6 घंटे में पहुंचेंगे यात्री

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पवित्र भूमि भगवान राम की जन्म स्थली है और जनकपुर माता सीता की जन्मस्थली है . इस सेवा के शुरू होने से अब दोनों शहरों के नागरिकों के बीच अब एक महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित होगा . हमारी सरकार ने पूर्व में भी दीपावली के पर्व के महत्व को अयोध्या से जुड़ा होने के कारण दिव्य दीपावली कार्यक्रम के जरिए पूरी दुनिया में प्रसारित प्रकाशित करने का काम किया था और हमारा यह प्रयास जारी रहेगा . मंच से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामायण सर्किट योजना के तहत अयोध्या से जनकपुर तक बस सेवा शुरू की गई है . राम जानकी मार्ग का पुमार्निर्माण प्रधानमंत्री जी द्वारा करवाया जा रहा है . जिस दिन राम जानकी मार्ग का निर्माण पूरा हो जाएगा उस दिन अयोध्या से जनकपुर की जो यात्रा 10 घंटे में पूरी होती है वह यात्रा 6 घंटे में पूरी हो सकेगी . यात्री गोरखपुर के रास्ते सीतामढ़ी होते हुए मां जानकी के जनकपुर धाम तक पहुंचेंगे . अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनकपुर सीतामढ़ी अयोध्या बस सेवा दोनों देशों के बीच के मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ करने वाली होगा . इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर अपना समय दिया और संत-महंतों से आशीर्वाद भी लिया ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *