आजमगढ़ का एक ऐसा ब्लॉक, जहाँ के एक भी लोगों को नहीं है बीडीओ से शिकायत

रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :

आजमगढ़ : विकासखंड तरवा के खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जुल्फिकार अली का जज्बा कुछ अलग ही है। इनकी तैनाती 11 अप्रैल 2018 ईस्वी से तरवा ब्लॉक में है ,तब से ब्लॉक में स्थित अट्ठासी गांव में से एक भी शिकायत नहीं मिली है। किसी भी प़कार की शिकायत आने पर ग्राम प्रधान हो या ब्लॉक का कोई कर्मचारी, कार्यवाही करने से हिचकेंगे नहीं। विकास के लिए आत्मविश्वास से लबरेज खंड विकास अधिकारी का जज्बा ही कुछ अलग है।

मीडिया से रूबरू होते हुए खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जुल्फिकार अली ने बताया कि तरवा ब्लॉक के अंतर्गत कुल अट्ठासी गांव सभा है, जिसमें 219 राजस्व गांव है, छ: नाचीरागी मौजा है। मेरे अधिकार क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन से बनने वाले शौचालय, 14 वां व राज्य वित्त एवं मनरेगाका काम है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2017 -18 ई0 का लक्ष्य 1156 मिला था ।जिसमें लगभग 94% आवास पूर्ण हो चुके हैं। साठ आवास की छतें अभी बाकी है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय बेसलाइन सर्वे सूची के अनुसार 3777 लक्ष्य मिला था। जिसमें से 1833 शौचालय बन गए हैं, एवं प्रयोग भी हो रहे हैं। दो गांव बनारसी गोपालपुर,व बिजलपुर पूर्ण रुप से ओडीएफ गांव हो चुके हैं।

बताते चलें आत्मविश्वास से लबरेज खंड विकास अधिकारी जुल्फिकार अली का कहना है कि जबसे मेरी जॉइनिंग हुई है, तब से भ्रष्टाचार का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। भ्रष्टाचार से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत ग्राम प्रधान हो या ब्लॉक का कोईकर्मचारीशिकायत मिलने पर उचित कठोर कार्रवाई करने से हिचके गे नहीं।

ग्राम सभा जामूडीह में उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम लगा था। जहां उन्होंने विकास कार्य को सराहा व चौपाल में ग्रामीणों से संवाद भी किया। जुल्फिकार अली ने बताया कि ब्लाक रानी की सराय में मैं पूर्व में बीडीओ था। उन्होंने मीडिया को बताया कि रानी की सराय ब्लाक में बने आवास, शौचालय, अति सुंदर बने हैं, जिसे कभी भी देखा जा सकता है।

ब्लाक तरवा में कोई एडीओ पंचायत नहीं है। एडीओ पंचायत का प्रभार आलोक कुमार गौतम को मिला हुआ है, जो जामूडीह, मठ बैजनाथपुर, चौबाह, तियरा, शिवको अमीर पुर के ग्राम पंचायत अधिकारी हैं, जो बीडीओ के साथ सभी कार्य को तन्मयता से करते हुए काफी सहयोग करते हैं

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *