विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :
फैजाबाद : रविवार की शांम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सेंधूतारा निवासी प्रदीप पुत्र रामबरन द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। जिस निर्माण से पूरे गांव की रास्ता बाधित हो रही थी, जिसका विरोध करने गये गांव निवासी दुर्गा प्रसाद से प्रदीप के परिजनों ने हाथापाई शुरू कर दी गई। शोर सुन कर दुर्गाप्रसाद के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100, व पीआरबी 932 द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएससी बीकापुर पहुंचाया गया। घायलों में दुर्गा प्रसाद 55वर्ष पुत्र राजाराम ,शीतला प्रसाद 35 वर्ष उमेश कुमार 27वर्ष सुरेंद्र कुमार 25वर्ष पुत्रगण शीतला प्रसाद, तथा प्रदीप75वर्ष ,विश्वरूप 35वर्ष,प्रवीण 34वर्ष पुत्रगण रामबरन को गंभीर चोटें आई।
इस संबंध में हल्का दरोगा विवेक कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी हो चुकी हैं। घायलों को डायल100 की सहायता से कोतवाली लाया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।