*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।आसीवन क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में भर्ती कराया गया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमला पुर गांव निवासी हुकुम सिंह पुत्र अमर सिंह 35 वर्ष आसीवन कस्बे से सामान लेकर घर जा रहा था तभी सिद्ध नाथ गांव की मोड के पास विवेक कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी खसोरा थाना हरिपाल पुर हरदोई बीरू गढी अपने रिश्ते दार के यहां जा रहा था तभी मोड पर दोनों बाइक सवार टकरा कर घायल हो गए।