अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को कंट्री मेड पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ईनाम घोषित लुटेरा है जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस को कामयाबी उस वक्त मिली जब वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही थी इसी बीच यह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह 20 हजार का इनामी बदमाश निकला । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।