पूर्व सपा मंत्री संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलसी, अस्पताल में भर्ती

जौनपुर : सपा सरकार में मंत्री रह चुकी महिला सपा नेता संगीता यादव संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई है, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला सपटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्‍हें निजी अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। महिला सपा नेता के जलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई, जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा नेता पूनम मौर्या समेत भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया।



बदलापुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि ग्राम बिठुवा कला निवासी समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रही संगीता यादव रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से बुरी तरह झुलस गईं है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 100 के स्टाफ ने उनको ले जाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस बात की सूचना उनके मायके वालों को दी गई। बाद में उनके भाई ने आकर उन्हें रेफर कराकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।



घायल अवस्था में संगीता यादव ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बयान दिया कि उनको पति के इशारे पर सास और ससुर ने आग लगाकर मारने का प्रयास किया है। सास और ससुर लगातार जमीन खरीदने और बिजनेस करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे। मुझे काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। रविवार रात मुझे आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया गया।

संगीता यादव की शादी 2 साल पूर्व इंजीनियर दुर्गेश यादव से बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुवा कला में हुई थी। उनका मायका जनपद के ही मछली शहर थाना क्षेत्र के ग्राम सगरे कठहित खास है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *