सुलतानपुर : हत्या व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट परिसर से भागने का प्रयास विफल

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुलतानपुर : युवती की हत्या मामले में नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट परिसर पहुंची, जहां पर पहुंचते ही गाड़ी से उतरते समय हत्यारोपी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। फिलहाल पब्लिक की मदद से पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया आैर तब उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची। सीजेएम ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।



मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर हनुमानगंज से जुड़ा है, जहां पर बीते पांच अप्रैल को शौच के लिए गयी युवती की आरोपी अनूप चौहान, अरुण चौहान व एक अज्ञात ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस पहले ही अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गुरुवार को नामजद मुख्य आरोपी 10 हजार के इनामिया अरुण कुमार चौहान को थानाध्यक्ष रणजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया, जिसे पुलिस बल के साथ कोर्ट में पेश करने के लिए दीवानी लेकर पहुंचे, जहां पर पहुंचते ही सरकारी गाड़ी से उतरते समय आरोपी अरुण चौहान हाथ छुड़ाकर भाग निकला।



फिलहाल पुलिस ने सतर्कता बरती आैर दौड़ा लिया। कुछ दूरी पर पब्लिक की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान भीड़ ने जमकर अरुण की पिटाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोबारा पकड़े गये आरोपी अरुण चौहान को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं इसी थाने की पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य आरोपो में काफी दिनों से फरार चल रहे 10 हजार के इनामिया स्न्नन निवासी बजूपुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *