गाँधी मैदान में आयोजित होने जा रही राजद की रैली को नेताओं और कार्यकर्ताओं की रणनीति

विजय कुमार की रिपोट
 
योगापट्टी : प्रखंड के महावीरपुर गांव स्थित राजद नेता डाक्टर कोदो हवारी के निवास स्थान पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें पार्टी द्वारा आयोजित पटना के गान्धी मैदान में विशाल रैली के सफलता पर चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डाक्टर के बी जेड हवारी ने कहा कि पार्टी के अह्वाहन पर  27 अगस्त को पटना के गान्धी मैदान मे हम सभी लोग एकजुट होकर गांव-गांव से अपने कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर रैली को सफल बनाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विरूद्ध साम्प्रदायिक ताकतों का मुंहतोड़ जवाब रैली के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली के लिए सभी तैयारियां जोरों पर है। यह रैली अपने आप में और रैलियों से अलग होगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के जुमलेबाजी के खिलाफ है। केन्द्र सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान केन्द्र सरकार के नाकामियों को जनता के बीच रख कर अच्छाई का नकाब उतारा जाएगा। बैठक मे राजू खान, शंभू प्रसाद, अरविन्द ठाकुर, संतोष यादव, भोला यादव, महमद अरमान महेंद्र साह आदि लोग रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *