भाकपा का आरोप : केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जननी

विजय कुमार की रिपोर्ट :

योगापट्टी : केन्द्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जननी है, तभी तो आम आदमी का प्रखंड और अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत का काम नही होता है। उक्त बाते पार्टी के जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रान्ति ने कही।उन्होंने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार गांव में मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन योजना में लूट-खसोट के कारण जनता तंग वो तबाह हो चुकी है। नोटबंदी के कुप्रभाव को आज तक झेलना पड़ रहा है। वही किसानों की फसल का उचित कीमत नहीं मिलने के कारण किसान बदहाली का जीवन जी रहे हैं।

दलितों अल्पसंख्यको तथा महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इसी तरह सरहद की रक्षा करने वाले किसानों, मजदूरों के बेटे रोज शहादत देकर देश का इतिहास अपने खून से लिख रहे है। भाजपा से किसान, मजदूरों दलितों, अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ सेना एवं पुलिस बल के जवानों के जान माल की रक्षा के नहीं हो पा रही है।

पार्टी केे कोषाध्यक्ष बबलू दूबे ने कहा कि अंचल के सीओ और बीडीओ गरीब मजदूर व असहाय का कार्य न करके दलालों के माध्यम से रिश्वतखोरी मे लगे हैं। वही हरेंद्र द्विवेदी ने अपनी मांगों को लेकर अपनी बात कही, जिसमें किसानों को कृषि लोन माफ करो, किसानों का धान का मूल्य दो हजार तथा गन्ना का दाम पांच सौ दो । साठ वर्ष वाले व्यक्ति को तीन हजार पेंशन दो, पर्चा धारी को पर्चा के मुताबिक कब्जा दिलाओ । सोनबरसा के मुशहरों को सीलिंग का भूमि बटवारा करो योगापट्टी स्वास्थ्य केंद्र पर दावा का कालाबाजारी बंद करो और  दवा का पूर्ति करो । राजस्व कर्मचारी प्रमोद यादव घूसखोर को जल्द हटाओ अंचल कार्यालय में एलपीसी में घुस लेना बंद करो प्रधानमंत्री आवास योजना में घर जल्दी बनाओ डीलरों की मनमानी पर रोक लगाओ तथा कार्ड का वितरण जल्द करो सीडीपीओ कार्यालय योगापट्टी में लूट-घसोट को बंद कराओ बिजली आपूर्ति में हो रही धांधली को  बंद कराओ वृद्धा पेंशन प्रखंड द्वारा बटवारा कराने की मांग की । मौके पर राधामोहन यादव किसान नेता गोलू चौधरी साधू सिंह मोहनलाल छठ मुखिया रामायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *