खुशनुमा माहौल में मनाया गया एनटीपीसी का स्थापना दिवस समारोह

 

 

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र। बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस के सुअवसर पर बुधवार को परियोजना में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ सुबह प्रशासनिक भवन परिसर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने एनटीपीसी गीत के साथ एनटीपीसी ध्वज फहराकर किया । मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क तथा अनुशासन का संकल्प आवश्यक होता है । उन्होने कहा कि आज का दिन विशेष तौर पर हमें अपने एनटीपीसी कंपनी पर गर्व करने तथा उसका सम्मान करने का सुअवसर देता है तथा देशवासियों के अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए एनटीपीसी का एकमात्र ध्येय राष्ट्र को अविरल रूप से गुणवत्ता युक्त एवं किफ़ायती बिजली देना है । उन्होने कहा कि आज के दिन विशेष तौर पर हमें एनटीपीसी तथा अपने रिहंद कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व कर्मचारियों पर गर्व करने का है, जिनके मार्ग पर चलकर एनटीपीसी की स्थापित क्षमता आज 53000 मेगावाट तक पहुँच गई है ।

सामुदायिक विकास की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि सीएसआर के तहत बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम से हमें जो खुशी और संतुष्टि मिली यह सब हमारे कर्मचारियों विशेष कर महिला कर्मचारियों, गृहणियों एवं लेडीज क्लब की टीम भावना का परिणाम रहा । भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन करने का श्रेय उन्होने सभी कर्मचारियों के मेहनत, लगन एवं ईमानदारी को बताया । इसके पश्चात एनटीपीसी केन्द्रीय कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सभी अधिकारियों ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा एनटीपीसी पर दिए गए सम्बोधन को सुना ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) पी रमेश, विभागाध्यक्षगण के एस मूर्ति, सुबीर साहा, एच एच पी श्रीवास्तव, पी के साबत, यू के श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, कामेश्वर प्रसाद, के सी सिंघा राय, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण जे पी पाण्डेय, वी के गौतम, राम कुमार मिश्र, आर बी सिंह, एस एन पाठक, रवि यादव तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार तथा संचालन पीआरओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *