आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
वाराणसी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमलें मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जहां एक तरफ पुरा देश आक्रोशित है,तो वही दुसरी ओर पीएम मोदी के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में रह रहे तिब्बतियों ने भी पाकिस्तान के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया है।वाराणसी में तिब्बतियों ने पुलवामा में शहीद 42 भारतीय जवानों की शहादत को याद करते हुए कैंडिल मार्च निकाला और पाकिस्तान को मुंह तोड जवाब देने की बात कहा है।
पुलवामा में हुई घटना से पुरा देश आहत है,हम सभी लोग शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ है।
तिब्बतियों ने कहाँ की जिस तरह से पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा भारतीय जवानों पर कायरता से हमला कर घटना को अंजाम दिया है,इससे पुरा देश आहत है,और ये बहूत बुरी घटना है।ऐसी स्थिति में हम सभी शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ है। और हम सब भारत सरकार से मांग करतें हैं,कि जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत के साथ किया है,तो अब भारत भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे।