विजय नाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट
बस्ती जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 44युवक युवतियों ने अपने धर्म व रीति -रिवाज के अनुसार शादी के बंधन मे बंध गये ।सांसद ,विधायक सहित स्थानीय लोगो ने वर -बधू को उपहार व आशिर्वाद देकर विदा किया।
सोमवार को ब्लाक परिसर में वर -बधू व उनके परिजन ,रिश्तेदारो तथा स्थानीय लोगो के शामिल होने के कारण खचाखच भरा था ।पूरे परिसर में महिलाएं खुशी मे मंगलगीत गा रही थीं ।जिसमें बौद्ध धर्म के लगभग 17जोड़े एंव हिन्दू धर्म के 26जोड़े तथा 1 इस्लाम धर्म के धर्म के अनुसार शादी हुई।जिसमें बहादुरपुर विकास खण्ड के 40और 4जोड़ बनकटी विकास खण्ड के जोड़े शामिल थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महादेवा विधायक रविसोनकर ने कहा कि सरकार सभी वर्गो के सम्मान के लिए कटिबद्ध है ।सभी योजनाएं गरीबो व बंचितों केपरिवारो को केन्द्रित करके बनाई जाती हैं ।जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का भला हो सके ।सांसद हरीश द्विवेदी ने नव युगल को आशिर्वाद दिया ।इससे पूर्व सभी दूल्हे अपने परिजनों के साथ डीजे व ब्रॉस बैण्ड के गीतो पर नाचते हुए परिसर मे पहुंचे।घरातियों ने फूलों की बर्षा करके सभी का स्वागत किया ।इस अवसर पर बीडियो प्रभा शंकर चौबे ,एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी, मनोज वर्मा ,बुद्ध विक्रम सेन ,डॉ मनीराम बौद्ध,लाल जी आनंद सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय,राम कुमार यादव,केश चन्द्र ,सत्यनारायण श्रुति कुमार अग्रहरि,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इनसेट
उपहार पाकर दंपत्ति हुए निहाल
एडिओ समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी,के नेतृत्व मे सभी जोड़ो को दो मोबाइल सेट,बिछिया,पायल,साड़ी, व चुनरी दिया गया।