राजेश कुमार पाल की रिपोर्ट
अमेठी शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जबर का पुरवा गांव के रहने वाले रामखेलावन यादव पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 45 वर्ष अपने ननिहाल में अकेले ही रहते थे जिनकी रविवार देर रात उन्हीं के घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई। रामखेलावन भैंस का कारोबार करते थे इनके पास सात-आठ भैंस थी इनसे दूध निकालकर कर बेचना इन का मुख्य व्यवसाय था थोड़ा बहुत खेती बारी थी उसी में लगे रहते थे पिता बहुत बुजुर्ग होने के चलते वह दूसरी जगह पर रहते थे क्योंकि यह अविवाहित थे इनकी शादी नहीं हुई थी रविवार देर रात कुछ लोग आए और इसकी गला रेत कर हत्या कर दी सुबह जब देर तक यह नहीं उठे तो पड़ोस वालों ने जाकर देखा तो घर में इनकी हत्या हो चुकी थी आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार राज केसर सिंह पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक तथा बाद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी की जांच के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है जिसमें क्राइम ब्रांच को भी जिम्मेदारी दी गई है की इसका पता करें की इस हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हैं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की ग्राम जबर का पुरवा थाना क्षेत्र बाजार शुकुल में रामखेलावन नाम के व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष की थी उसकी हत्या उसी के घर पर कर दी गई है क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमें इस में लगाई गई और शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार राज केसर सिंह ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कानूनी कार्रवाई कर रही है जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा किसी भी कीमत पर दोषी बक्से नहीं जाएंगे।