रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार
बस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रूधौली शिव प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा कन्हई प्रसाद व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विक्रम सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 16.02.2019 को थाना मुंडेरवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2019 धारा 326 A भादवि0 व 7 CLA तेजाब प्रकरण के अभियुक्त सलमान पुत्र खुदादीन नि0 तुरकहवा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर हालमु0 कटहवा चौराहा निकट रेलवे स्टेशन खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को बुद्धा तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सलमान पुत्र खुदादीन नि0 तुरकहवा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर | हालमु0 – कटहवा चौराहा निकट रेलवे स्टेशन खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
गिरफ्तारी का स्थानः- बुद्धा तिराहा । दिनांक -17.02.2019 समय- 20.05. बजे
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया की 5-6 माह पूर्व पीडिता अपनी माँ के साथ दवा इलाज कराने खलीलाबाद आयी हुई थी जहाँ मै बुलेरो गाड़ी चलाता था बुलेरो रिजर्व कर इनके द्वारा मुझे अपने घर जयविजय लाया गया था तभी से मेरी बात पीडिता से होने लगी बातचीत होते होते हम दोनों एक दुसरे के काफी करीब आ गए हम लोग मौका देखकर एक दुसरे के घर आने जाने लगे |एक दुसरे के घर दो चार दिन रुकने लगे हम दोनों के बीच सम्बन्ध पति-पत्नी जैसा हो गया था तथा बीच-बीच में पीडिता मुझसे पैसा व सामान की मांग करती थी मै उसकी सभी मांगो को पूरा करता था |इसी बीच 15-20 दिन पूर्व पीडिता का सम्बन्ध किसी और लड़के से हो गया |पीडिता द्वारा मुझे नज़रअंदाज किया जाने लगा |पीडिता मेरे द्वारा दिए गए सिम तोड़ कर फेक दिया गया व कहा गया की मै तुमसे कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहती हूँ| इसी द्वेष में दिनांक 16.02.2019 को सायंकाल 4 बजे खलीलाबाद से साधन द्वारा कटाई चौराहे पर आया वहाँ शराब लिया | आधा शराब पीकर शेष अपने पास रख लिया | वाहन से आगे बढ़ा तो ग्राम वले पोखरी के टावर के पास गन्ना लदा ट्रेक्टर खड़ा था जहाँ कोई मौजूद नहीं था | मेरे द्वारा शेष शराब को पीकर वहाँ पड़े प्लास्टिक की गिलास से ट्रेक्टर की बैटरी से तेजाब निकाल कर जयविजय गाँव में पीडिता के घर के बगल में स्थित शौचालय के करीब झाड़ में छिप कर पीडिता के आने का इन्तेजार किया जाने लगा |सायं 07 बजे पीडिता अन्य एक लड़की के साथ घर से निकल कर अपने बड़े पिता के घर जाने लगी तो मै भी पीछे चल दिया सुनसान जगह देख कर अपने पास राखी बोतल खोल कर तेजाब पीडिता के चेहरे पर फेक कर वहाँ से एक डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर सरसों के खेत में रात भर छिपा रहा |सुबह अपने निवास स्थान पर आ गया |आज दिल्ली भागने के फ़िराक में बुद्धा तिराहे पर पहुँच कर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था की आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया |
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 16.02.2019 को थाना मुंडेरवा पर मु0अ0सं0 27/2019 धारा 326 A भादवि0 व 7 CLA पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 मुंडेरवा श्री कन्हई प्रसाद ।
2.प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री विक्रम सिंह
3.उ0नि0 दिलीप कुमार यादव थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।
4.हे0का0 छोटेलाल ,हे0का0 सुरेन्द्र यादव ,का0 आदित्य पाण्डेय ,का0 अजय दूबे , का0 अरुणेश यादव , का0 अमित पाठक ,का0 सदानन्द स्वाट टीम बस्ती ।
5.का0 ओमप्रकाश शाह,का0चा0 हनुमान यादव थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती |