शामली : पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ पूरा देश एकजुट नज़र आ रहा है और एक स्वर में लोग इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। यूपी के जनपद शामली के मुस्लिम युवकों ने पीएम मोदी को खून से खत लिखकर सेना में भर्ती किये जाने की मांग की है, जिससे वो सैनिकों की शहादत का बदला ले सके।
कैराना के मोहल्ला खैलकलां निवासी खलील फरीदी और मोहल्ला अंसारियान निवासी सलीम ने कहा कि आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत के कारण देश के 40 के जवानों की शहादत से गहरा आघात पहुंचा है। रविवार को दोनों युवकों ने अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। खून से लिखी चिट्ठी के माध्यम से सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग की गई।दोनों युवकों ने लिखा कि वे बगैर वेतन के देश की सेना में भर्ती होकर अपने भाइयों की शहादत का बदला लेने के लिए तैयार हैं।
दोनों युवाओं का कहना है वे सीमा पर जाकर आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। युवकों ने खून से लिखे इस खत में अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान भी न्यौछावर करने की बात कही। युवकों ने कहा कि वे देश के वीर सपूतों और मातृभूमि की रक्षा के लिए मर-मिटने से पीछे नहीं हटेंगे।