प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राजकीय मॉडल महाविद्यालय का किया लोकार्पण

संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

संत कबीरनगर। राजकीय मॉडल महाविद्यालय का रविवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया। जुलाई से इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी। उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को पीएम ने ऑनलाइन संबोधित भी कियाद्घ कहा कि लक्ष्य के साथ सपने साकार करने का संकल्प लें। संतोष सोने के लिए नहीं, बल्कि सपने साकार करने के लिए होना चाहिए।

राजकीय मॉडल महाविद्यालय के डिजिटल लोकार्पण के लिए कॉलेज परिसर में प्रशासन ने प्रोजेक्टर और अन्य उपकरण लगा रखे थे। शाम करीब साढ़े तीन बजे बाराखाल के महाविद्यालय समेत देशभर के 15 कॉलेजों का डिजिटल लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है। टेक्नॉलाजी के जरिए हम सुंदर, विकसित और सशक्त भारत की तरफ बढ़ रहे हैं। यह हमारी नई उपलब्धि है। जहां देश के भविष्य को संवारने के लिए सरकार आगे है और युवा वर्ग सरकार के साथ खड़ा है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था ही देश को नई ऊंचाई तक ले जाएगी। देश के अंदर ऐसी व्यवस्था जरूरी है जिससे देश का भविष्य (छात्र-छात्रा) अन्य देशों में शिक्षा ग्रहण करने की बजाय अपने देश में ही अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। युवा और छात्र शक्ति राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म कर देश के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती है। आज राष्ट्र आर्थिक, व्यापरिक और विदेश नीति के क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संतोष का मतलब आलसी होना या लक्ष्य से हटना नहीं हैं न ही संतोष सोने के लिए है, बल्कि संतोष सपने साकार करने के लिए है। लक्ष्य हमेशा निर्धारित होना चाहिए और पहुंच से दूर नहीं होना चाहिए। छात्र-छात्रा देश के भविष्य हैं और राष्ट्र को विकासित तथा सशक्त बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे मे हमेशा लक्ष्य के साथ ही सपने को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। इस डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह बघेल, सीडीओ हाकिम सिंह, एडीएम रणविजय सिंह, कॉलेज के प्राचार्य एचपी शाही, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, एसओ प्रदीप सिंह, टीएन शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी, जिला महामंत्री राजेश सिंह, अरुण सिंह, आशीष सिंह, शक्तिमणि, देवेंद्र बहादुर, मानवेंद्र सिंह, मदन नरायण सिंह, अभिषेक सिंह, वृजभूषण शर्मा, सर्वेश तिवारी, ग्राम प्रधान जय प्रकाश मिश्र, अनिल मौर्या, पप्पू मौर्या, अनिल यादव, राम अवध निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई सीडीओ हाकिम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय के ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद शरद त्रिपाठी आदि भी मौजूद थे। सीएम व डिप्टी सीएम ने कॉलेज का लोकार्पण होने पर जनपदवासियों को बधाई दी और कहा कि शिक्षा के प्रसार से विकास की रफ्तार बढ़ेगी। एडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि इस राजकीय मॉडल महाविद्यालय के निर्माण में कुल 11 करोड़ 70 लाख 55 हजार रुपये का खर्च आया है।

 

जुलाई से शुरू हो जाएगी पढ़ाई : सीडीओ

इस राजकीय महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2019-20 से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सीडीओ हाकिम सिंह ने बताया कि सिद्घार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्घ इस कॉलेज को स्नातक कला संकाय में सात विषयों हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान तथा मनोविज्ञान की मान्यता मिल गई है। इसके अलावा विज्ञान व वाणिज्य संकाय की भी कक्षाएं संचालित होंगी। जुलाई महीने से प्रवेश शुरू हो जाएगा। सीडीओ ने बताया कि इस कॉलेज के अलावा जनपद में उच्च शिक्षा के लिए एक राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, एक सहायता प्राप्त महाविद्यालय तथा 64 स्ववित्त पोषित कॉलेज हैं।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *