फोटोग्राफी को बनाया जुनून और कैमरा को बना लिया हम सफर

राजू शर्मा की रिपोर्ट

मझौलिया /बिहार फोटोग्राफी का उनका शौक ही नहीं जुनून है । शायद यही वजह है । कि 23 वर्षीय अनिल शर्मा कैमरे को अपना हमसफर बना लिया । लोग इनके फोटोग्राफी देखकर चौकते जरूर है । लेकिन अनिल को अब यह बातें परेशान नहीं करती तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने अपने कैमरे के साथ बरकरार रहा  ।उनकी प्रशंसा मझौलिया प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक उनकी प्रशंसा होती है । मजे की बात यह है कि इनको ग्रुप बुकिंग के लिए नेपाल सहित अन्य कई देशों में जाने का मौका मिलता है । फोटोग्राफी के फील्ड में भविष्य बनाने का फैसला संघर्षों से भरा रहा फोटोग्राफी का शौक 10 वर्ष की उम्र से चढ़ गया और 20 वर्ष में ही शादी कर ली एक राहत की बात यह है कि परिवार तथा उनके परिजन हमेशा उनके साथ खड़े रहे । इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अनिल को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा बताते चलें कि फोटोग्राफी ही उनकी पहचान है  ।उन्होंने बताया कि आर्थिक चुनौतियां आई लेकिन अब हर कोई उनके काम का ही सराहना करते हैं ।

About Hindustan Headlines

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *