राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज के हंरकशगढी में स्थित विघा हास्पिटल में आईटीवी फाउंडेशन के सहयोगं दो दिवसीय स्वास्थ शिविर का शनिवार को शुभारम्भ उ०प्र० के चिकित्सा स्वास्थ व परिवार कल्याण प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवल कर किया।जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टरो व प्रशिक्षित नर्सिगं स्टाफ ने शिविर में आये मरीजो का स्वास्थ परीक्षण के साथ मुफ्त जाँचे कर उन्हे दवाये वितरित की।
प्रमुख सचिव प्रशान्त त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किये। शिविर में मधुमेह,अस्थमा,टिटनेस टीकाकरण,रक्तचाप सहित अन्य बीमारियो से सम्बन्धित 280मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क दवाये बाँटी।शिविर में मौजूद आईटीवी फाउडेशंन की अध्यक्ष ऎश्वर्या शर्मा ने कहा यह पहल समाज को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिये हमारे फाउंडेशन की प्रतिबद्वता का एक प्रमाण है,इस स्वास्थ शिविर के साथ हमारा उद्देश्य ग्रामीण अचंलो में स्वास्थ जागरूकता पैदा करना है। स्वास्थ शिविर के आयोजन में विघा हास्पिटल ,डेटाँल,सिप्ला के सहयोग से किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द चतुर्वेदी,डा०विवेक त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डा०मिलिन्द वर्धन,करूणा शंकर दीक्षित,जय शुक्ला मौजूद रहे।