राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : प्रापर्टी व पैसे के लालच में 21माह पहले भाँजे को जहर देकर मारने वाले कलयुगी दो मामाओ सहित-मामिओ के विरूद्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली में हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पून्नू ने बताया उनका बङा बेटा मोनू पानीपत में काम करता था।13मई2017को पानीपत से वापस लखनऊ आया तो स्टेशन से ही सगे साले नन्दकिशोर निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज अपने घर लेकर चले गये ओर दो दिन में बेटे को वापस भेजने की बात कही लेकिन 18म ई2017को मेडिकल कालेज से अज्ञात व्यक्ति ने बेटे के वहा एडमिट होने ओर हालत गम्भीर होने की जानकारी दी तो वहा पहुँचकर पता चला बेटे को जहर दिया गया है ओर उसके बचने की सम्भावना एकदम नही है ओर उसकी मौत हो गयी।
जानकारी पर पता चला उसके साथ आये लोग उसे भर्ती कराकर भाग निकले।बेटे की मौत के बाद मोहनलालगंज कोतवाली पहुँचकर पुलिस ने प्रापर्टी के लालच व पानीपत से कमाकर लाये गये पैसो के लालच में बेटे मोनू की सगे साले नन्दकिशोर व उसकी पत्नी गुड्डी व गुलशन व उसकी पत्नी राधिका द्वारा जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी लेकिन पुलिस व उच्चाधिकारियों के यहा लिखित शिकायत के बाद भी मुकदमा नही दर्ज हुआ जिसके बाद न्यायालय में बेटे के हत्यारो पर मुकदमा दर्ज कराने के लिये वाद डाला। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने मोनू को जहर देकर मारने वाले सगे मामा नन्दकिशोर उसकी पत्नी गुड्डी व गुलशन उसकी पत्नी राधिका के विरूद्व हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।