राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर में शुक्रवार की देर रात पत्नी से झगङे बाद रेलवे वेडर ने पत्नी व बच्चो के बाहर सोने के बाद कमरा बन्दकर खूटी में साङी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह दरवाजा खटखटाने के बाद ना खुलने पर पत्नी ने खिङकी से अन्दर झाँक कर देखा तो पति को फाँसी के फंदे पर लटकता देख उसके होश उङ गये ओर वो चिखाने-चिल्लाने लगी जिसके बाद ग्रामीणो ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया बैरीसालपुर निवासी बलवीर सिहं(32वर्ष)रेलवे में वेडर है।शुक्रवार की देर रात काम से वापस घर पहुँचने पर किसी बात को लेकर पत्नी अनीता से विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी अपने बच्चो को लेकर दूसरे कमरे में सो गयी जिसके बाद देर रात बलवीर ने कमरा बन्द कर खूटी में साङी का फंदा डालकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह सोकर उठी पत्नी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा ना खुलने पर खिङकी से झाँक कर अन्दर पति का शव लटकता देख सन्न रह गयी ओर चिखाने -चिल्लाने लगी जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।