कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बाढ़ प्रबन्धन कार्यशाला

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : यूनिसेफ के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में एस0डी0एम0 भिनगा चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में बाढ़ प्रबन्धन कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  कार्यषाला के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बाढ़ न्यूनीकरण पर अपना विचार व्यक्त किया गया।

कार्यषाला में यूनिसेफ लखनऊ के प्रतिनिधि ने बताया कि आपदा व बाढ़ आने पर तत्काल हमें जनजन को कैसे राहत पहुंचाना है, इस पर पहले से ही तैयारी रखी जाए। इसके लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामप्रधान, लेखपाल, कानूनगो, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं आदि का मोबाइल नंबर एवं पता लिखकर पहले से ही कम्युनिकेशन  प्लान तैयार कर लिया जाए ताकि बाढ़ आपदा आने पर तत्काल सम्भावित बाढ़ क्षेत्रों में राहत के लिए सभी तैयारियां व्यवस्थित की जा सकें।

कार्यशाला में एस0डी0एम0 जमुनहा राजकुमार, डिप्टी कलेक्टर धीरज श्रीवास्तव, डिप्टी सी0वी0ओ0 ए0के0षर्मा, एडिशनल सी0एम0ओ0 डा0. मुकेश मातनहेलिया सहित तमाम अधिकाारियों द्वारा बाढ आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये गये। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार भिनगा, तहसीलदार इकौना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *