प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में लिया हिस्सा, परोसी तीन सौ करोड़वीं थाली

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

वृंदावन (मथुरा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में पहुंच गरीब बच्चों को भोजन परोसा। आपको बता दें किया कार्यक्रम वृंदावन स्थित इस्कॉन बेंगलुरु की शाखा अक्षय पात्र द्वारा मिड डे मील के तहत गरीब बच्चों को भोजन परोसने की श्रंखला में 300 करोड़वीं थाली परोसने के तहत आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता स्वास्थ्य और बचपन पर आधारित सरकारी योजनाओं पर पूरा जोर दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने बचपन के आस-पास मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अभियान के तहत 3 पहलू है जिसमें पहला पहलू खान पान दूसरा पहलू टीकाकरण और तीसरा पहलू स्वच्छता अभियान के तहत मुय्यन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ साथ पोषणता व अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन नौनिहालों को मिले यह सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है और इस पर पुरजोर ध्यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री बोले की हमने नौनिहालों के लिए टीकाकरण योजना को मिशन मोड के तहत चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत देश के 3 करोड 40 लाख बच्चों व साथ ही 90 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी करवाया गया है। मोदी बोले की जिस गति से टीकाकरण व पोषण का कार्य पूरा किया गया है उस गति के अनुसार अब लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पूर्व बच्चों के स्वास्थ्य की बात होती थी माताओं की पीड़ा को नजरअंदाज कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि अब मौजूदा सरकार द्वारा इस स्थिति को और मौजूदा हालातों में इन सभी मानकों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

गौ माता पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि गाय के दूध का कर्ज़ इस देश के निवासी कभी नहीं चुका पाएंगे। जय भोले की गाय सिर्फ पशु नहीं हमारी माता है साथ ही हमारी परंपरा और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि पोषण के साथ साथ बेहतरीन गुणवत्ता वाला खाना बच्चों को मोहैया कराया जा सके। उन्होंने माना कि जैसे एक मकान के लिए मजबूत नहीं होना जरूरी है वैसे ही एक नौनिहाल के बचपन में ठोस खान पीन भी मजबूत नींव का काम करता है। वह बोले की मजबूत देश के लिए स्वस्थ और खिलखिलाते बचपन की बीम से उभरे योवन की आवश्यकता होती है, शक्तिशाली और पोषक बचपन का होना अति आवश्यक है।

इलाहाबाद प्रयागराज में लग रहे कुंभ मेले पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के अथक प्रयासों द्वारा स्वच्छता का संदेश कुंभ मेले के माध्यम से देने में हम लोग सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में हर बार कुंभ के दौरान सिर्फ अखाड़ों व नागाओं की चर्चा देखने को मिलती थी जबकि इस बार न्यू यॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर में कुंभ मेले के दौरान रखरखाव व स्वच्छता पर भी आलेख प्रकाशित किया गया जिसको लेकर मोदी खासा उत्साहित नजर आए। वह बोले कि गंदगी बच्चों के लिए खासा नुकसानदायक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के नौनिहालों को डायरिया का खतरा अत्यधिक होता है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस खतरे को खत्म करने का बीड़ा भाजपा सरकार द्वारा उठाया गया है। बोले कि साफ सफाई ताकत गरीबों को नया जीवन दान देने के लिए संजीवनी साबित हुई है।

प्रधानमंत्री ने गरीब लाखों बच्चों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए संस्थान अक्षय पात्र फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद और शुभकामनाएं दी साथ ही संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। मोदी ने गीता के श्लोक का हवाला देते हुए कहा कि जो दान उचित समय पर उपयुक्त व्यक्ति को दिया जाता है उसे सात्विक दान कहा जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की 300 करोड़वीं भोजन थाली परोसने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के नगर वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां बन रहे चंद्रोदय मंदिर में धर्मगुरु प्रभुपाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया था। जिसके बाद सुबह महामहिम राज्यपाल राम नाईक के साथ एनजीओ अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली के पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने शुभाशीष स्वरूप वृंदावन के स्कूलों के बच्चों को पात्र वितरण किए और उसके बाद उन पात्रों में भोजन परोसा उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का नौनिहालों से संवाद भी स्थापित किया इस कार्यक्रम के दौरान बाहुबली फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली व मशहूर शायर संजीव कपूर भी मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *