डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा :मोदी किसानों के सच्चे मसीहा”

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत जगत जीत इन्टर कालेज के पांरगण मे आयोजित सेक्टर  सयोजको की बैठक में उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा द्बारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा वन्देमातरम के बाद बैठक शुरू की। बैठक मे प्रदेश सरकार  द्वारा चलाईं जा रही  जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर पात्रजनो को लाभान्वित किया जा रहा है और सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है ।कोई भी पात्रजन सरकार की अनूठी योजनाओं से वंचित न रहने पावें ।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश के  प्रधान मंत्री किसानों के सच्चे मसीहा हैं ।दिन रात उनकी आमदनी दोगुना करने के किसानों के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं का संचालन करके  लाभान्वित किया जा रहा है ।जिसका परिणाम दिखने भी लगा है किसानों को स्थानीय स्थलों पर ही खाद बीज की उपलब्धता के साथ ही उनके द्वारा उत्पादित किये गए अनाज का वाजिब मूल्य भी दिया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जनपद में सरकार द्वारा तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य जैसे एयरपोर्ट का कायाकल्प करके एयरलाइंस का संचालन , रेलवे लाइन सहित पर्यटन के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए जाने की हरी झंडी सरकार द्वारा दे दी गई है।भारत सरकार द्वारा देश में जीएसटी लागू करके जो ऐतिहासिक कदम उठाया है उसका परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा , प्रदेश की मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) अनुपमा जायसवाल , सांसद दद्दन मिश्र , उ0प्र0 के सह प्रभारी , गुजरात के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोवर्धन झणफिया ,व पदाधिकारी गणों ने अपना विचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष गोंडा पियूष मिश्र ने किया।

उक्त अवसर पर श्रावस्ती के विधायक रामफेरन पांडेय, गोंडा सदर के विधायक प्रतीक भूषण सिंह , बलरामपुर के विधायक सदर पलटूराम , बलरामपुर गैसड़ी के  विधायक शैलेंद्र सिंह , पूर्व सांसद गोंडा सत्यदेव सिंह , पूर्व सांसद बहराइच पद्मसेन चौधरी ,  जिलाध्यक्ष श्रावस्ती शंकर दयाल पांडेय , दिवाकर शुक्ल , जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्र ओम , रणबीर सिंह. कमलेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महाराज कुंवर तिवारी , प्रदेश मंत्री संतोष सिंह , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवनीश सिंह , बलरामपुर प्रभारी संतोष सिंह , श्रावस्ती एवं बहराइच के सेक्टर प्रभारियों , संयोजकगणो सहित अपार जनसमूह उपस्थित रहा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *