संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा के बीच अचानक चली गोली से एक युवक घायल हो गया। फायरिंग के बाद बारातियों में भगदड़ मच गयी तथा ग्रामीणों ने हमलावरों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। खबर पाकर जब तक पुलिस पहुंची जनवासा पूरी तरह से विरान हो चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव में बांसडीह कोतवाली के राजागांव खरौनी से शुक्रवार की रात बारात आयी थी। मांगलिक कार्यक्रम के बीच जनवासा में मनोरंजन के लिये आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। आधी रात को लग्जरी कार से कुछ युवक पहुंचे तथा हथियार लहराते हुए स्टेज पर चढ़ गये। उनके पास असलहा देख बराती व घराती के लोग टोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक एक नर्तकी के सिर शराब की बोतल रखकर गोली से उड़ा दिया। बोतल टूटने के बाद आर्केस्ट्रा के स्टेज पर शराब व शीशा के टूकड़े बिखर गये। उन्होंने कई राउंड फायरिंग की जिससे बरातियों व गांव के लोग सकते में आ गये। युवकों द्वारा चलायी गयी गोली से विश्वम्भरपुर निवासी 24 वर्षीय रोहित तिवारी घायल हो गया। युवक के बांह में गोली लगने के बाद गांव के लोग उग्र हो गये तथा युवकों की पिटाई करने के साथ ही उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
लोगों का कहना है कि युवकों ने खुद को बचाने के लिये फायरिंग करते हुए फरार हो जाने में कामयाब हो गये। किसी तरह इस वारदात की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक पूरा शामियाना खाली हो चुका था। इस वारदात के बाद किसी प्रकार शादी की रस्म पूरी हो सकी, लेकिन अगले दिन शनिवार को भी गांव के लोग खौफ में थे। इस सम्बंध में प्रभारी एसओ योगेन्द्र सिंह का कहना है कि बारात में फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा।