जिला पदाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की बैठक। कहा कटिहार के डहेरिया में 300 बेड का बनेगा अस्पताल, भेजा गया सरकार को प्रस्ताव

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट:

कटिहार 20 फरवरी 2018
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की समीक्षात्मक बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र बताया कि कटिहार शहर स्थित डेहरिया में ईएसआई हॉस्पिटल के समीप जिला अस्पताल का निर्माण होगा। इसके लिए आवश्यक 5 एकड़ भूमि को चिन्हित करते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
शासी निकाय के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों के माध्यम से इन योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पूरी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कार्य क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में आम नागरिकों को जानकारी सुलभ कराना भी जिला स्वास्थ्य समिति का दायित्व है। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उनके दूरभाष संख्या एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 242400 का डिस्प्ले सुनिश्चित कराएं ताकि लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर इन दूरभाष नंबरों पर संपर्क स्थापित कर सकें।
उल्लेखनीय है कि जिले के सदर अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से संचालित है, जिनके कार्यकलापों के राज्य स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आज की बैठक में अवधि विस्तार देने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन प्लान के तहत 2018-19 के लिए 92 करोड़ के बजट को शासी निकाय के द्वारा आज की बैठक में अनुमोदित किया गया, जिसे राज्य सरकार को भेजा जाना है। स्वास्थ समिति के चिकित्सकों एवं कर्मियों के अवधि विस्तार की भी स्वीकृति दी गई।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि रीप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ के तहत आर.सी.एच. पंजी को पूरी तरह से लागू करना सुनिश्चित करें। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल के भवन की जर्जर स्थिति का समुचित आकलन करते हुए उस की बेहतरी के लिए विस्तृत प्रस्ताव समर्पित करें।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि कटिहार जिले में नीति आयोग की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तहत निर्धारित सूचकांकों पर अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी निर्धारित सूचकांकों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इन सूचकांकों पर त्रैमासिक रूप से निर्धारित लक्ष्यों के आलोक में प्रतिबद्धता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं उसका प्रतिवेदन भी समय उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों की साफ- सफाई के लिए आउटसोर्सिंग की निविदा निश्चित रूप से अप्रैल माह तक संपन्न करा लें। जिला स्वास्थ्य समिति इस बात का ध्यान रखे कि अस्पतालों का विद्युत विपत्र किसी रूप में लंबित नहीं रहे।
जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसके भुगतान के लंबित मामलों के अद्यतनीकरण के निर्देश दिए। साथ ही मनिहारी तथा बारसोई में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने हेतु पहल करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि यह सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का कम-से-कम चार बार जांच किया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन में निजी चिकित्सकों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि जिले में ए.एन.एम. की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार को रोस्टर भेजा गया है। सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य मुख्यालय से इसके क्लीयरेंस हेतु प्रयास करें।
इसके अतिरिक्त आज की बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ब्लड बैंक परिवार नियोजन कार्यक्रम यादि दी योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए
बैठक के दौरान सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, ICDS के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शासी निकाय के सदस्य श्री अनिल चमरिया, श्री राजीव जायसवाल, अभिलाषा परिवार के श्री राजेश कुमार, श्री दिनेश कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *