जिला बहू-आपदा प्रबंधन योजना एवं सोशल अर्ली रिकवरी प्लान को अंतिम रूप देने हेतु आयोजित हुई कार्यशाला। जिला पदाधिकारी ने 28 फरवरी तक इसे अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट:

कटिहार 20 फरवरी 2018
समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला बहु-आपदा प्रबंधन योजना तथा यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किए जा रहे सोशल अर्ली रिकवरी प्लान के निर्माण को लेकर इसे अंतिम रूप देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने निर्देश दिया कि आगामी 28 फरवरी तक इसे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी अंतिम रूप दें। उन्होंने बताया कि इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए सभी आवश्यक जानकारियां संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी तैयार कर लें इसके लिए एक प्रपत्र बनाया गया है, उसी निर्धारित प्रपत्र में वांछित सूचनाएं देनी है।
इसके लिए उन्होंने प्रत्येक प्रखंडों के लिए तिथि निर्धारित करते हुए निर्देश दिया कि 26 फरवरी को बलरामपुर, कुर्सेला, डंडखोरा, फलका, प्राणपुर एवं कोढा के अंचल अधिकारी, 27 फरवरी को बरारी, कदवा, बारसोई, मनसाही, कटिहार, एवं समेली तथा 28 फरवरी को अमदाबाद, हसनगंज, आजमनगर, एवं मनिहारी के अंचल अधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यशाला में पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ के अपर निदेशक द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा निर्मित की जा रही जिला बहू-आपदा योजना का विगत वर्ष 2017 की बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए अद्यतनीकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जोखिम न्यूनीकरण के लिए विभागवार योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला बहु-आपदा प्रबंधन को तैयार करते समय सूचना तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आपदा के समय प्रभावित व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना अथवा उसकी रोकथाम एवं प्रबंधन में उपयोग किए जाने वाले संसाधनों की जानकारी Android फोन पर उपलब्ध हो पाए। संसाधनों की GPS पर उपलब्धता सुनिश्चित हो। ताकि लोग कम-से-कम समय में आपदा से बचाव के संबंध में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सकें तथा जानकारी प्राप्त कर सकें।
कार्यशाला में यूनिसेफ की ओर से मोहम्मद सादिक ने सोशल अर्ली रिकवरी प्लान की विस्तृत रूपरेखा पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यशाला के दौरान परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता श्री रवि प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अभिनय भास्कर, वरीय उपसमाहर्ता श्री अखिलेश कुमार, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल कटिहार, काढागोला एवं सालमारी के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान के अपर निदेशक श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी, फैसिलिटेटर श्री गिरीश चंद्र यादव, यूनिसेफ के आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल मोहम्मद सादिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *