राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में आगामी होली पर्व के मद्देनजर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ
चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को आबकारी टीम के साथ मोहनलालगंज पुलिस ने सघन अभियान चलाया जिसमें गोविन्द पुर,कुडौली गाँव में छापेमारी कर 90 क्वाटर देशी शराब व बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त गणों को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया आने वाले होली के पर्व पर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविन्द पुर व कुडौली गाँव में पुलिस के खास मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गयी।गोविंद पुर के रहने वाले भीमा प्रसाद बाजपेयी के घर से 90क्वाटर देशी शराब व कुडौली गाँव में आशा देवी के घर से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। उपरोक्त अभियुक्त गणों से शराब रखने का लाइसेंस पूछा गया दिखा नही पाये। जिससे उन्हें उनके किये अपराध से रूबरू कराते हुए गिरफ्तार कर थाने लाया गया। मु0अ0सं0 148/19 व 149/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।